एक की मौत दो घायल
आज तकरीबन शाम 7:00 बजे घरघोड़ा रायगढ़ रोड में भालूमार नर्सरी के पास दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो का इलाज घरघोड़ा हॉस्पिटल में जारी है!! मृत्यु युवक की पहचान मनोज कुमार राठिया 24 वर्ष पत्रपाली निवासी के रूप में की गई!!
लैलूंगा रोड में भी दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा लैलूंगा रोड मे अरियमुड़ा के पास 40 वर्षी युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 112 द्वारा घरघोड़ा हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया है
0 Comments