Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर में हाथियों को दौड़ने का वीडियो वायरल(बिलासखार)....

 




घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता ने कहाँ इस बात की जानकारी नहीं, हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर 




 लगातार मुनादी के बाद भी हाथियों के नजदीक जा रहे ग्रामीण...


घरघोड़ा इलाके में 48 हाथियों का दल कर रहा विचारण,घरघोड़ा में 2 ग्रामीण घायल 




देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो






 वन विभाग लगातार क्षेत्र में हाथियों से दूर रहने ग्रामीणों को समझाइश दे रही है उसके बाद भी लगातार ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने उनके नजदीक जा रहे हैं ताज़ा मामला घरघोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत बिलासखार का है जहां ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर में बैठकर हाथियों के झुंड को दौड़ते वीडियो वायरल हो रहा है....दल से बिछड़ने या हाथियों के गुस्सा होने पर बड़ी घटना भी हो सकती है!! 


माना जा रहा है वीडियो बुधवार रात का है अंधेरे में आगे हाथी दौड़ रहे हैं पीछे ग्रामीण ट्रैक्टर में उन्हें दौड़ आ रहे हैं...  इस मामले में घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता का कहना है हमें वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग की जारी है!!


 घरघोड़ा इलाके में अभी 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमे 34 हाथी छराटांगर डेहरिडीह क्षेत्र में और 14 हाथियों का मूवमेंट अमलीडीह क्षेत्र में है!! घरघोड़ा क्षेत्र में 2 ग्रामीण हाथियों की हमले से घायल हुए हैं एक बटूराकछार निवासी घासी राम जिसे वन कर्मियों द्वारा घरघोड़ा अस्पताल लाया गया जहाँ उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है दूसरा मामला खमतरा निवासी भगत राम जिसका इलाज धर्मजयगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा है





Reactions

Post a Comment

0 Comments