रायगढ़ - NEET यूजी परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के खुलासों के बाद युवा कांग्रेस के नेतृत्व में इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर मोदी सरकार की नाकामी के ख़िलाफ़ युवा सड़क पर उतर आए हैं।
गुरुवार 27 जून को, भारतीय युवा कांग्रेस ने सड़कों से संसद तक विरोध प्रदर्शन करते हुए संसद का घेराव किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश, प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के आह्वावन पर रायगढ़ ज़िले से युवा कांग्रेस नेता जनप्रतिनिधि उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा दिल्ली पहुँचकर संसद घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने साथियों के साथ युवाओं के हक में जमकर गरजते हुए संसद घेराव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह विरोध प्रदर्शन NEET UG परीक्षा के पेपर लीक मामले में मोदी सरकार की नाकामी, न्याय की मांग करने वाले छात्रों और उनके परिवारों के समर्थन में था। युवा कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार से शीघ्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सरकार को घेरा है।
0 Comments