Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूंजीपथरा थाना में अवैध उगाही के शिकायत पर 2 आरक्षक निलंबित

 




रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने पूंजीपथरा थाना में पदस्थ 2 आरक्षक को निलंबित कर दिया है प्राथी कि शिकायत पर आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह शिकायत कर्ता को फर्जी प्रकरण में फंसा देने की धमकी देते हुए शिकायत कर्ता से पैसे लेता था। शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि शिकायत आवेदक संजीत कुमार रवि आ० स्व० शीतल राम रवि साकिन ग्राम दंडीलाखुर्द तहसील रेला, थाना रेला, जिला पलामू झारखंड द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें थाना पूंजीपथरा में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं आरक्षक डोमन सिदार के विरूद्ध भयादोहन कर अवैध रूप से वाहन को थाने में रखने, पैसे लेने तथा पद का दुरूपयोग करते हुए फर्जी प्रकरण में फंसा देने की धमकी देने संबंधी तथ्य उल्लेखित है ।पुलिस अधीक्षक ने पाया कि शिकायत पत्र में उल्लेखित तथ्य गंभीर प्रकृत्ति के हैं। अतएव प्रथम दृष्टया अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कृत्य का प्रदर्शन करने के लिए आर. 624 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं आर. 80 डोमन सिदार थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उक्त अवधि में आरक्षक द्वय का मुख्यालय रक्षित केन्द्र रायगढ़ रहेगा। निलंबन अवधि में उक्त आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments